पीलीभीत। गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राइफल क्लब की बैठक आयोजित की गई। जिले में यह प्रतियोगिता पिछले आठ वर्ष के बाद होने जा रही है।
बैठक के दौरान नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को अवगत कराया कि वर्ष 2015 में प्रतियोगिता हुई थी, विगत 08 वर्षों से प्रतियोगिता नहीं कराई गई। इस दौरान पुलिस लाइन की दीवार व्हाइट वॉश, साफ सफाई कराने को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये है। बैठक में मशीन फांउडेशिंग के मरम्मत कार्य को अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उदय नारायण को निर्देश दिये गये।
सिटी मजिस्टेªट ने बताया कि 12बोर, 22बोर एवं 32 बोर की प्रतियोगिताओं को अलग-2 श्रेणी व समिति गठित करने के निर्देश है। प्रतियोगिता में निर्णायकों का चयन करने के निर्देश भी दिये। नगर मजिस्टेªट ने अवगत कराया कि 15 दिवस में तैयारियां पूर्ण करा ली जायेगी। इस दौरान नेशनल, स्टेट प्लेयर की कैटागिरी अलग-2 करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि रॉयल शूटिंग वाले स्थान पर सुरक्षा वैरिकेटिंग व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश है।
प्रतियोगिता में कुर्सी, टेन्ट, जलपान की व्यवस्था नगर मजिस्टेªट को कराने के निर्देश दिये गए है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार, नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उदय नारायण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X