पीलीभीत : गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। शासन से निर्देशित द्वितीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

कार्यक्रम पखवाड़ा 15 से 31 दिसंबर 2023 तक मनाये जाने के स्टेकहोल्डर विभागों को निर्देशित किया गया। प्रत्येक विभाग को अलग-अलग सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। बैठक में ऐसे विद्यालय जिनमें छात्रों की संख्या के सापेक्ष स्कूली वाहन काम संचालित हो रहे हैं उनको पर्याप्त संख्या में स्कूली वाहन बढ़ाने अथवा अनुबंध कर संचालित करने के निर्देश दिए गए है। सुरक्षित स्कूली वाहन से छात्र-छात्रा विद्यालय आवागमन कर सके।

गन्ने का परिवहन करने वाले वाहनों में ओवरहाइट एवं ओवरलोडिंग न हो इसके लिए चीनी मिल प्रबंधन, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। शीत ऋतु में पड़ने वाले कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से समस्त सड़क निर्माण एजेंसियों को मार्गों पर व्हाइट रोड लाइन, पेंटिंग किए जाने को निर्देशित किया गया।

एडीएम राम सिंह गौतम ने बरखेड़ा में संचालित नोबेल चीनी मिल के बाहर खड़े होने वाले गन्ने के वाहनों की समस्या के निराकरण को चीनी मिल के प्रबंधक को नोटिस भेजकर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनकी मिल को गन्ने की आपूर्ति करने वाले वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े न किए जाएं।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग में 15 वर्ष से पुरानी कोई भी सरकारी या अनुबंध वाहन संचालित ना की जाए और ऐसे वाहनों को शासन के निर्देशानुसार स्क्रैप पॉलिसी के अंतर्गत निस्तारण करना होगा। पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर संकरी पुलिया पर बन रहे पुल का काम तीव्र गति से करने एवं सर्विस रोड पर हुए गड्ढे का समतलीकरण करने की निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, एआरटीओ विरेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय नारायण, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुनील दत्त सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें