पीलीभीत। ओटीएस योजना के पहले चरण के अंतिम दिन बिजली उपभोक्ता बिल ठीक कराने को बिजली घर के चक्कर काटते रहे, लेकिन बिल ठीक नहीं हो सके। इससे बिजली उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज पर छूट नहीं मिल सकी। परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने एसडीओ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिलसंडा बिजली घर में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच करवाने की मांग भी की है।
ब्लॉक क्षेत्र के गाँव भितिया निवासी लोकपाल का कहना है कि उनकी पत्नी सुखदेवी के नाम पर घरेलू कनेक्शन है जिसका बिल 8 हजार रुपए आ रहा है। वह बिल ठीक करवाने के लिए लम्बे समय से चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी तरह गाँव दिहुना निवासी रामादेवी ने बताया कि उसका भी बिल 20 हजार रुपए का है जो ठीक करवाने के लिए कई बार बिजली घर बिलसंडा आई लेकिन यहाँ पर कोई सुनने वाला नहीं है।
शुक्रवार को एसडीओ के ऑफिस ना आने के कारण पूरे दिन बिजली उपभोक्ता बिल ठीक करवाने को घूमते नजर आए। पूरी ओटीएस योजना में एसडीओ उग्रसेन गौतम बिजली घर से गायब ही रहे। आए दिन उनकी उच्च अधिकारियों से शिकायतें भी होती रही।
परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने बिल ठीक ना होने, खराब मीटर ना बदलने व खुलेआम बिलसंडा बिजली घर में भ्रष्टाचार होना बताकर एसडीओ विद्युत के खिलाफ बिजली घर पर ही प्रदर्शन किया। फिलहाल कुछ समय से बिलसंडा बिजली घर भ्रष्टाचार के मामले में काफी चर्चित है। प्रदर्शन करने वालों में लोकपाल, रामनिवास, रामा देवी, विजय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X