पीलीभीत : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

पीलीभीत। दि किसान सहकारी चीनी पूरनपुर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर भाकियू (टिकैत) ग्रुप ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करके सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने की चेतावनी दी।
शुक्रवार दोपहर तहसील परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि चीनी मिल में गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को वाहन खाली कराने में 72 घंटे लग रहे हैं। परिसर में पर्याप्त जगह न होने के कारण किसान मजबूरन गन्ना भरे वाहन हाईवे के किनारे खड़ा करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को परिसर से अलग गड्ढा मुक्त रास्ता उपलब्ध कराया जाए। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर मनमानी तरह से छापेमारी कर रही है उसे बंद किया जाए। किसानों पर गलत तरह से मुकदमे दर्ज न करें।

बिजली की रीडिंग सही होने के बाद ही किसानों से बिल वसूला किया जाए। क्षेत्र में आवारा पशु किसने की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी पशुओं को गौशाला नहीं भिजवाया जा रहा है। समितियां पर पर्याप्त खाद व नकली कीटनाशकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। जेठापुर खुर्द में स्कूल की बाउंड्री बाल में घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य को बंद कर मानक अनुसार निर्माण कराने की मांग शामिल है। प्रदर्शन करने वालों में लालू मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र गुप्ता, सतपाल वर्मा तहसील अध्यक्ष, रमेश नगर अध्यक्ष, संतोष कुमार, बसंत राम, जयप्रकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें