पीलीभीत : बीसलपुर में सर्राफ के घर से लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

पीलीभीत। पुलिस ने सर्राफ के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी से जेवर व नगदी बरामद करते हुए जेल भेज दिया है। बीसलपुर में विगत पांच दिसंबर को नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में किराए पर रह रहे ग्राम तालुका अढवाडी जिला सांवली महाराष्ट्र निवासी निलेश पवार के कमरे से लाखों का सोने चांदी का जेवर व डेढ़ लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई थी।

मकान मालिक मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी सतीश वर्मा, प्रिंस वर्मा उनके कमरे के सामने वाले कमरे में रहने वाले दो लड़के व पड़ोस के कमरे में रहने वाली एक लड़की के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पुलिस घटना का खुलासा करने में जुट गई।

दस दिन बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करने में सफल हुई। आभूषण विक्रेता की दुकान पर कारीगरी का काम करने वाले शैलेश पाटिल पुत्र उत्तम पाटिल निवासी ग्राम बायफले थाना तांस गाव जिला सांगली महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई उगल दी। दो माह पूर्व उसने निलेश की दुकान से काम छोड़ा था और 5 दिसंबर को उनकी गैर मौजूदगी में मकान में घुसकर लाखों रुपए का जेवर, 149000 लाख की नगदी चोरी करके फरार हो गया। आरोपी को पकड़े वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल, अपराध निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल मुनीष कुमार, कांस्टेबल सूर्या राठौर आदि शामिल है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें