पीलीभीत। तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने ज्ञापन सौंपा है।
पूरनपुर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने रविवार तहसील परिसर में दिए ज्ञापन में बताया कि 18 करोड़ रुपए दि किसान सहकारी चीनी मिल को मिले है उसके बाद भी चीनी मिल तकनीकी खराबी के चलते बंद हो रही है। जिससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर बिजली बिल के नाम पर अवैध वसूली सहित कई आरोप लगाकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मुस्तफाबाद पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक पर डग्गामार वाहनों से अवैध वसूली व किसनों से अभद्रता करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X