पीलीभीत। ब्लॉक परिसर में प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
पूरनपुर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने सोमवार को ब्लॉक पहुंचकर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांग की है कि दो वर्ष से अधिक आये शासनादेश का लागू न होना क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अधिकारों से वंचित रखना व्यवस्था एक अपमान है।
उन्होंने मांग की है कि मनरेगा में क्षेत्र पंचायत सदस्य की कार्य योजनाएं स्वीकृत हो, विकास कार्य पंचम व पन्द्रहवें वित्त व एमएलसी से काम दिया जाए। एक साल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 6 बैठक होना अनिवार्य रूप से कराई जाए। मृतक बीडीसी के परिवारों को अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह तीन लाख बीमा राशि दी मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जन आरोग्य समिति के हेल्थ व वेसनेश सेंटर का अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य को बनाया जाए।
इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सभी कार्य योजनाओं की जानकारी दी जाए और ग्राम सचिवालय में कार्यालय दिया जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने के दौरान मोहम्मद राहत, महेश कुशवाहा, रूपरेखा, अशोक कुमार, अरिजीत कुमार, इमरान, छोटेलाल, समसुल, मुन्नी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।