पीलीभीत। बिजली घर बिलसंडा की मुसीबतें कम होते नजर नहीं आ रही है। कार्यालय में देर से आए एसडीओ को ऑफिस जाने से पहले ही बिजली उपभोक्ताओं ने घेर लिया और रोजाना देर से आने और आए दिन बिजली घर से गायब रहने को लेकर सवाल जवाब भी किए।
सांसद प्रतिनिधि ने रोजना देर से आने को लेकर एसडीओ की उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।
सोमवार को बिलसंडा बिजली घर में बिल ठीक करने को लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन 12 बजे तक एसडीओ ऑफिस नहीं पहुँचे। जिससे परेशान उपभोक्ताओं का पारा चढ़ गया और वहाँ पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध भी किया। सांसद प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए एसडीओ की शिकायत अधिकारियों से की।
सोमवार को ही कुछ देर बाद जब एसडीओ उग्रसेन गौतम बिजली घर पहुंचे तो लोगों ने रास्ते में घेर लिया, रोजना देर से आने को लेकर एसडीओ से उपभोक्ताओं ने नाराजगी भी जताई। बिजली घर में काफी समय तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। एसडीओ के साथ-साथ बिजली उपभोक्ता भी उनके कार्यालय में घुस आये कभी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही। बिजली उपभोक्ताओं ने एसडीओ पर समय से ना आने का आरोप भी लगाया है।