
भास्कर समाचार सेवा
- रेहड़ी पटरी वालों को हटाए जाने से नाराज दुकानदारों ने नगर निगम जोनल कार्यालय में प्रदर्शन कर जताया अपना आक्रोश
वृंदावन । नगर के प्रेम मंदिर इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेहड़ी पटरी वालों को हटाए जाने से नाराज दुकानदारों ने नगर निगम जोनल कार्यालय में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया है। अपर नगरायुक्त में मामले का संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया है। यहां बताते चलें कि नगर निगम प्रशासन द्वारा समय समय पर चलाए जाने वाले अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत सोमवार को प्रेम मंदिर से रमनरेती पुलिस चौकी तक सड़क किनारे जमे रेहड़ी पटरी और ठेला लगाने वालों को पुलिसबल के सहयोग से हटा दिया गया था। जिसे लेकर सोमवार को नगर में निरीक्षण के लिए आई मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा गया था। मंगलवार को बड़ी संख्या में पीड़ित दुकानदार सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद गोस्वामी के नेतृत्व में नगर निगम के जोनल कार्यालय जा पहुंचे। और नगर निगम के मनमाने रवेये को लेकर अपना आक्रोश जताया। दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह ने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी और जल्द ही इसका निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।