पीलीभीत : फर्जी वाहन बीमा करने पर मुकदमा दर्ज

पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन स्वामियों के कूटरचित बीमा करने वाले बीमा कंपनी के अभिकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दियोरिया कलां कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण में द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड छतरी चौराहा पीलीभीत के शाखा प्रबंधक आशुतोष मठपाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शासनादेश के तहत पूरे भारत में सीएससी केंद्रों के संचालन के माध्यम से वाहन स्वामियों से प्रीमियम राशि प्राप्त करके ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बीमा पॉलिसी जारी करने को अधिकृत किया गया है। 

आरोप लगाए कि माधवपुर निवासी सीएससी केंद्र प्रभारी एवं अभिकर्ता यशपाल गंगवार ने उनकी कंपनी के नाम से कूट रचित बीमा करके कई वाहन स्वामियों से बीमा की धनराशि जमा कराई है। धनराशि का दुरुपयोग अभिकर्ता ने कर लिया। नियम विरुद्ध वाहन चालकों के बीमा किए गए हैं। इसके बाद प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें