पीलीभीत : पुलिस ने नवजात बालिका चोरी के मामले में महिला को दबोचा

पीलीभीत। देर शाम पुलिस ने बच्ची चोरी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और बालिका को भी बरामद किया है।बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोवल पतिपुरा निवासी अजय कुमार पुत्र रामस्वरूप बुधवार की रात्रि में घर पर बच्चों व पत्नी के साथ सो रहा था। उसकी चारपाई पर उसकी 5 वर्षीय बेटी सृष्टि व 3 वर्षीय पुत्री चाहत लेटी हुई थी। दूसरे बिस्तर पर पत्नी निशा देवी के साथ तीन दिन पूर्व जन्मी बच्ची लेटी थी। रात में अचानक बच्ची चोरी होने से हड़कम्प मच गया और आनन फानन में पुलिस को रिपोर्ट की गई। बच्ची के चोरी हो जाने से पुलिस महके में हड़कंप मचा।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड टीम गांव पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान डॉग गांव के बाहर तालाब पर पहुंचे तो अनहोनी की आशंका को लेकर शक के आधार पर तालाब के पानी में गोताखोरों ने नवजात बच्ची को तलाश किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली, पुलिस टीम ने देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटनिया में एक घर में छापामार कर नवजात बच्ची को बरामद कर लिया। एक महिला को हिरासत में लिया गया।

महिला से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। महिला नन्ही देवी ग्राम गोवल निवासी गायब नवजात शिशु के पिता अजय की बुआ बताई गई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सतीश शुक्ला ने बताया कि चोरी हुई बच्ची को बरामद कर लिया गया है, पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें