
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर। श्री रामलीला ग्राउंड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में होने वाली अवैध उगाही को रोकने में पुलिस और प्रशासन हुए नाकाम ।नूरपुर खंड विकास अधिकारी के द्वारा थाना प्रभारी को 16 दिसंबर 2023 को श्री रामलीला ग्राउंड में लगने वाले बाजार में होने वाली अवैध उगाही को रोकने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करे संबंधी पत्र जारी किया था । परन्तु अभी तक पुलिस के द्वारा अवैध उगाही को लेकर कोई भी कार्यवाही नही की गई है ।इसी प्रकरण को शिकायत कर्ता के द्वारा शिकायत के रूप में पुलिस अधीक्षक बिजनौर के समक्ष रखा गया था। जिसमे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिजनौर के द्वारा क्षेत्राधिकारी को संबंधित मामले की जांच के निर्देश दिए है ।