पीलीभीत : जिला गन्ना अधिकारी ने क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। डीसीओ ने गन्ना निरीक्षक के साथ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया, इसके साथ ही केन्द्र प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

एल.एच.चीनी मिल के मझोला गेट बी क्रय केंद्र का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी विमल की मौजूदगी में डीसीओ खुशीराम भार्गव ने जायजा लिया। क्रय केंद्र पर 44740.03 कुं गन्ना खरीद की गई है। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से सीधी बात की और असुविधा होने पर जानकारी देने को कहा।

केन्द्रों पर तैनात केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह तौल करने से पहले किसानों की मौजूदगी में बाँट डालकर कांटे की जाँच अवश्य करायेंगे। बिना कांटा जाँच के तौल कार्य शुरू न करें और कांटा जाँच रजिस्टर में अंकित करना जरूरी है। दैनिक गन्ना खरीद रजिस्टर को समय से पूरा करेंगे।

डीसीओ खुशी राम भार्गव ने बताया कि जनपद के सभी सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन अपने क्षेत्र में क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरिक्षण करते रहे। किसी केंद्र पर अनियमित गन्ना खरीद या घटतौली मिलती है तो तौल लिपिक का लाइसेंस निलंबित किया जायेगा। निरिक्षण के दौरान किसान गुरप्रीत सिंह, सुशील, मालकीत सिंह, राम मूर्ति व अन्य कृषक भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें