
पटना (ईएमएस)। बिहार के भागलपुर में एक ट्रक ट्रेन का एक कोच लेकर जा रहा था, तभी रेलिंग से टकराने के कारण ट्रक बीच में से टूट गया। दो भागों में बटे ट्रक का और घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया, जिसे देख सभी हैरान रह गये।
बिहार के भागलपुर में आज सुबह ऐसा नजारा दिखाई दिया, जिसने भी देखा, हैरान रह गया। दरअसल यहां ट्रेन के एक कोच को लेकर जा रहा ट्रक रेलिंग से टकरा गया। ट्रक के आगे का हिस्सा टूटकर अलग हो गया और एक ओर मुड़ गया। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा भागलपुर के उल्टा पुल के पास हुआ है। ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसकी वजह से ट्रक सीधे सड़क के किनारे बने रेलिंग को टूटकर उसमें घुस गया।
हालांकि ये हादसा बहुत भीषण हो सकता था, राहत की बात रही कि ट्रक सड़क किनारे बनी रेलिंग से टकरा गया और बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है।इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया है और पीछे के हिस्से पर ट्रेन का कोच रखा हुआ है।