गोंडा : नहर विभाग की भारी लापरवाही का खामियाजा किसानों पर पड़ा भारी

गोण्डा।सरयू नहर विभाग ने कटे नहर की पटरी की मरम्मत करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। नहर विभाग की भारी लापरवाही का खामियाजा किसानों और सड़क के किनारे रह रहे चार परिवार के 25 सदस्यों को खाना -पानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चले विकास खण्ड छपिया अन्तर्गत सरयू नहर की मुख्य शाखा की पटरी बीते शनिवार को ग्राम पंचायत अगया, नरायनपुर,धर्मदासपुर कट गयी थी जिसके चलते जहा सैकडो एकड बुवाई की गेंहू व सरसो की फसूले डूब गयी थी वही नहर कटने के बाद अगया गांव के चार घरो में पानी घुस गया।

उसके बाद दीवार धस कर गिर गयी, जिससे चारों परिवार के ऊपर रहने का संटक खड़ा हो गया है। नहर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पीड़ितो का हालचाल लेने नही आये। चार परिवार के सदस्य और मवेशी को परेशानी का सामना पड़ रहा है। गुलफाम, करीम, अतीउलाह, शहबान, शहाबुनिशां नसीबुननिशां, नसरुनिशां, शहनाज, शहजाद, सज्जाद, हिना, जीशान, शहजादी सहित 25 सदस्यों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।

शहाबुनिशां ने बताया कि शनिवार की रात करीब दस बजे एस डी एम राजीव मोहन सक्सेना की ओर से चार परिवार के 25 सदस्यों को चार कम्बल और कुछ राशन दिया गया था। जो पूरे परिवार के लिए काफी नही है। उन्होंने बताया कि हम लोगों की पूरी गृहस्थी चौपट हो गयी। घर में पानी घुस गया। दीवार गिर गया। घर के तीन तरफ से पानी भरा हुआ है। सड़क के किनारे पन्नी बांध कर ठंड में मवेशियों को बांधना पड़ा रहा है। दिन तो किसी तरह से कट जाता है। रात में बहुत परेशानी होती है। हम लोगों की कोई सुनने वाला नही है। नहर विभाग की लापरवाही का खामियाजा हम गरीबों को झेलना पड़ रहा है। हमारी न तो कोई मदद करने वाला नही है और न ही सुनने वाला है। छोटे छोटे बच्चों को लेकर हम कहां जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें