एसडीएम ने ईओ को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के दिए दिशा निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

अफजलगढ़। एसडीएम धामपुर ने नगर पालिका परिषद अफजलगढ़ की अस्थायी गोशाला सहित गांव अगवानपुर गौशाला का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ईओ को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही हरे चारे के व्यवस्था सहित रजिस्टर चेक किये। गुरूवार को एसडीएम धामपुर मोहित कुमार सिंह मौहल्ला किला स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला पर पहुंचे।। वहां उन्होंने गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी ली गई। वही गांव अगवानपुर गौशाला में पहुंचे एसडीएम मोहित कुमार सिंह को गोशाला में हरा चारा मिला और उन्होंने गोशाला संचालन स्वामी श्याम जी महाराज को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में चारा सहित भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था और करने के निर्देश दिए। वहीं टैक लगे गोवंश पशुओ को भी चेक कर उनकी जांच की गई। इस दौरान एसडीएम धामपुर मोहित कुमार सिंह के आलावा ईओ कृष्ण मुरारी,गोशाला संचालन स्वामी श्याम जी महाराज,लेखपाल प्रमोद कुमार,संजीव अग्रवाल, बृजमोहन,रोबिन अग्रवाल, रोहिताश पंवार,अमर पंवार तथा साबिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट