
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात : ग्रुप टीम बिजनौर ने कैंसर पीड़ित की 67 हजार देकर आर्थिक सहायता की गई।थाना नांगल सोती क्षेत्र के गांव सौफतपुर निवासी अतुल उर्फ मिठ्ठू गरीब परिवार से होने के कारण मजदूरी करता है। उसके अन्य दो भाई भी मजदूरी करके अपने स्वजन का पालन-पोषण करते है। अतुल को जीभ में स्टेज वन का कैंसर को गया है, अच्छे हास्पिटल में दिखाने के बाद डाक्टर ने सही करने की पूर्ण जिम्मेदारी ली है। आयुष्मान कार्ड से अलग कुछ खर्चा है। उसके लिए ग्रुप टीम बिजनौर ने कैंसर पीड़ित की मदद के लिए अभियान चलाया गया । जिसमे टीम ने पीड़ित को 50 हजार की सहयोग राशि देने का लक्ष्य रखा गया है। टीम के सदस्यों ने अतुल की ने 67137 की आर्थिक रूप से मदद की तथा आमजन से अतुल की आर्थिक मदद करने की अपील की।