पीलीभीत : पुराने धार्मिक स्थल के नए निर्माण पर रोक के बाद हंगामा

पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर जिला विपणन अधिकारी कार्यालय से लगे हुए रास्ते पर स्थित एक पुराने धार्मिक स्थल पर नया निर्माण करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने रोक लगा दी, इसके बाद विरोध में पहुंचे धार्मिक संगठनों में हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी और मजबूरन हाईवे पर वाहनों का रूट बदल गया।

टनकपुर कचहरी मार्ग पर बने एक लिंगेश्वर महादेव धार्मिक स्थल के नए निर्माण पर विवाद खड़ा हो गया। जिला विपणन अधिकारी कार्यालय से सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने नए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। निर्माण कार्य के दौरान लगी रोग के बाद धार्मिक संगठन के लोग भड़क गए और महिला बच्चों के साथ पहुंचे टनकपुर हाईवे पर जाम लगा दिया।

अचानक जाम लगने की सूचना पर एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार सिंह और सीओ सिटी अंशु जैन ने पहुंचकर विरोध कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन धार्मिक स्थल का निर्माण कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और कई घंटे तक जाम लग रहा। टनकपुर हाईवे पर वाहनों की बढ़ती संख्या के बाद पुलिस प्रशासन ने गाड़ियों को दूसरे रूट पर भेज दिया। मौके पर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे अधिकारियों के साथ धार्मिक संगठनों के लोगों से तीखी नोंक झोंक हुई। कई घंटे भारी हंगामे के बीच वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इंसेट –
हाथापाई के बाद माना प्रशासन
टनकपुर हाईवे पर जाम और विरोध के दौरान पहुंचे अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम के सामने धार्मिक स्थल की ईंटों को हटाने के दौरान मामला हाथापाई तक पहुंच गया। भगदड़ और खींचतान के बीच जय श्री राम की नारेबाजी की गई। मामले को बिगड़ते देख अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों के साथ बैठक कर कुछ बिंदुओं पर सहमति बना ली,

इसके बाद मौके से पकड़े गए युवकों को छोड़ा गया और धार्मिक स्थल को बनाने की बात पर विवाद शांत हुआ। इसके बाद पुलिस प्रशासन के अलावा विरोध कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार शहर अंशु जैन, थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी, थाना प्रभारी संजीव शुक्ला, ठेका पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें