पीलीभीत : सोशल मीडिया से लाभ ले रहे पीलीभीत के गन्ना किसान

पीलीभीत। गन्ना किसानों के लिये सोशल मीडिया की महत्ता को देखते हुये इससे जोड़ने का अधियान चलाया गया है। डिजिटल गन्ना पर्ची एवं ऑनलाइन सर्वे सट्टा की जानकारी के साथ विभागीय योजनाओं एवं गन्ना खेती किसानी के कार्यों से सीधे किसान तक पहुंचाने के लिये सोशल मीडिया से जोड़ा जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जनपद में 2.26 लाख गन्ना किसान है, गन्ना समितियों के माध्यम से चीनी मिलो को गन्ने की आपूर्ति कर रहे है और जिन किसानो के पास एंड्राइड फोन है वह किसान फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं गन्ना विकास विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ले रहे है l 

खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने सभी सचिवों एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिये गये है कि फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण देकर अभियान चलाये। सर्किल वार गन्ना पर्वेक्षको, सहकारी गन्ना विकास समितियों के कर्मचारी एवं चीनी मिलो के कर्मचारियों को अपने अपने सर्किल में किसानो को सोशल मीडिया से जोड़ा जायेगा, इसके लिये गन्ना विकास परिषद, गन्ना विकास समितिवार फेसबुक एवं एक्स पर अकाउंट बना रहे है, किसान गन्ना विकास परिषद पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर एवं मझोला के फेसबुक, एक्स अकाउंट के माध्यम से जानकारी ले सकते है l

इसी प्रकार यूपी केन पर भी किसान जानकारी ले सकते है, यह चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश का एक्स अकाउंट है। इसके साथ ही शुगर इंडस्ट्री एंड केन डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश के नाम से गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश का फेसबुक अकाउंट है, इसी तरह जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत के फेसबुक एवं एक्स अकाउंट से जुड़कर गन्ना किसान प्रदेश सरकार, विभागीय योजनाओं एवं मौसम की जानकारी पा सकते है। अब तक जनपद में लगभग 75000 किसान फेसबुक, 12000 किसान एक्स एवं इंस्टाग्राम से जुड़ गए है। डीसीओ खुशीराम ने बताया कि एंड्राइड फोन धारक गन्ना किसानों को जल्द ही सोशल मीडिया से जोड़ दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें