- डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देश पर भारी पुलिस बल तैनात
भास्कर समाचार सेवा - मवाना। तहसील मवाना परिसर में आत्मदाह करने वाले जगबीर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत की खबर है। वहीं जगबीर की मौत से ग्रामीणों में भारी रोष है। किसान की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा किसान की गेहूं की फसल जोतने से क्षुब्ध होकर जमीन को अपनी बताकर पैमाइश की शिकायत दर्ज करने पहुंचे किसान जगबीर सिंह ने तहसील मवाना में पैट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी। खुद को आग लगाने वाले किसान जगबीर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, किसान का शरीर 70 फीसदी जल गया था, जिसके बाद उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया था। वहीं, शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान किसान जगबीर की मौत की खबर सामने आ रही है। अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि जगबीर की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उधर, किसान की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
खबरें और भी हैं...
बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान
देश, बड़ी खबर