भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना बिलारी के क्षेत्र राजा का बाग कालोनी निवासी व एक समाचार पत्र के प्रधान संपादक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह को तहरीर देते हुए बताया । उसके न्यूज पेपर के लेटर पैड का सहारा लेते हुए कुछ लोगो द्वारा अलग अलग जगहों पर लोगो को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इंस्पेक्टर बिलारी को दी गई तहरीर में पीड़ित संपादक धर्मेंद्र ने बताया इन पांच आरोपियों में एक आरोपी ऐसा भी शामिल हैं। जो जेल में बंद हत्यारोपी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक का खुद को बेटा बताता है। इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह को एडिटर ने तहरीर देते हुए बिलारी निवासी चेतेंद्र सिंह उर्फ चेतन चौधरी बिलारी के ही राजीव कुमार ब्लॉक बिलारी निवासी विजय वीर बाजरा रहमत नगर बिलारी निवासी भूरा जाटव और हत्यारोपी गैंगस्टर ललित कौशिक के कथित पुत्र के खिलाफ लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने की धाराओं के साथ साथ अन्य छह गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता एडिटर ने पुलिस को बताया मेरे न्यूज पेपर के नाम से जिस लेटर पैड का यह जालसाज इस्तेमाल कर रहे हैं। वह भी फर्जी तैयार किया गया है। इसी फर्जी लेटर पैड के आधार पर पांचो आरोपियों द्वारा लोगो से उगाहो की जा रही हैं। इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक के कथित पुत्र का नाम पता नहीं चल पाया है। बाकी सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जो तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।