
लावड़ । लावड़ नगर पंचायत कार्यालय में
सोमवार को चेयर पर्सन हज्जन आफताब व उनके पति हाजी शकील कुरैशी ने सभासदों की मौजूदगी में पत्रकारों से बात करते हुए बताया की बीते वर्षो में कस्बे के ज्यादातर काम रुके हुए थे कस्बे में नाली,रास्ते आदि टूटे हुए थे जिस कारण कस्बे वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।लेकिन उनके चेयर पर्सन बनने के बाद कुछ ही समय में कस्बे में काफी संख्या में रास्तों व नालियों का कार्य पूरा हो चुका है। कुछ रास्तों को जल्द बनवाया जायेगा इसके लिए उन्होंने साथ देने के लिए सभी सभासदों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
चेयर पर्सन पति ने कहा की कस्बे के कुछ लोग कम समय में ज्यादा विकास होने के कारण बौखला रहे हैं इसलिए वो तरह तरह के आरोप लगाकर बयानबाजी कर रहे हैं उन्होंने कहा की कस्बे का विकास ऐसे ही होता रहेगा कस्बे की जनता सब जानती है।उन्होंने कहा की सरकारी भूमि खसरा नंबर 545 को कब्जा मुक्त करा दिया गया है और खसरा नंबर 217 पूरी तरह से कब्जा मुक्त है जिसे नजरी नक्शा आने के बाद बैरिकेडिंग कराया जायेगा उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार इसी तरह कस्बे में सभी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा और कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान हज्जन आफताब, हाजी शकील कुरैशी,मनोज जाटव,आसिफ अंसारी, शाबाज कुरैशी,अयाज गुड्डू,पिंटू, मनोहर सैनी हाजी यामीन,देवेंद्र बाबू,चमन सिंह,आदि सभासद व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।