भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/अफजलगढ़। क्षेत्र के ग्राम तुरतपुर में स्थित शिव मंदिर से 22 जनवरी को अयोध्या जी मे श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन हेतु आयोध्या जी से पूजित अक्षत,नवनिर्मित श्री राम मंदिर के पोस्टर व मंदिर निर्माण सबंधित जानकारी के पत्रक बांटे गये। वहीं 22 जनवरी को घरों व मंदिरों में दीपक जलाने,दीपावली की तरह सजाने सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मंगलवार को ग्राम तुरतपुर के शिव मंदिर से महिला कीर्तन मंडली की महिलाओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गांव में घर-घर जाकर प्रत्येक घरों पर अक्षत चावल का वितरण किया गया तथा सभी ग्रामीणों को अपने घर में 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान जुलूस शिव मंदिर से होता हुआ गांव के विभिन्न मोहल्ले में होता हुआ शिव मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान सभी पत्रक बांट रहे राम भक्तों का पुष्पवर्षा व तिलक कर उनके परिजनों व माताओं बहिनो का स्वागत किया इस मौके पर अनीता धस्माना के आलावा आनंदी नयाल,सुनीता देवी,सीमा देवी,राजेश्वरी देवी तथा मिथिलेश नारायण आदि महिलाओं का विशेष योगदान रहा।