पीलीभीत : शासन के निर्देश के बाद भी नहीं शुरू हो सका शिला फलकम का निर्माण

पीलीभीत। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को पूर्ण कराने को यहाँ के जिम्मेदार तैयार नहीं है, फिर चाहे शिला फलकम का निर्माण कार्य हो या फिर अमृत सरोवर निर्माण। बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शिला फलकम का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो सका है। कुछ ग्राम पंचायतों में जैसे तैसे कार्य शुरू भी हुए तो वहाँ अभी भी आधा अधूरा ही पड़ा है।

जबकि शासन से निर्देश दिए गए थे कि 15 अगस्त 2023 तक हर ग्राम पंचायत में शिला फलकम का निर्माण होना है। लेकिन यहाँ की ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार लोग शासन के निर्देश पर नहीं बल्कि अपने हिसाब से निर्माण कार्य करने में विश्वास रखते हैं। शायद इसी कारण शासन के निर्देश के बावजूद भी यहाँ की ग्राम पंचायतों में अभी तक शिला फलकम का कार्य शुरू ही नहीं हो सका।सूत्रों की माने तो कई ग्राम पंचायतों में अभी तक शिला फलकम निर्माण कार्य की आरडी ही नहीं निकल पाई।

कई ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवकों व प्रधानों का कहना है कि शिला फलकम के एस्टीमेट ही अभी तक पास नहीं हुए तो निर्माण कार्य कैसे कराए। इसी तरह लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी बिलसंडा की कई ग्राम पंचायतों में बनाए गए अमृत सरोवरों का भी हाल बेहाल है ,निर्माणाधीन अमृत सरोवर बदहाली के आंसू बहा रहें हैं, जिनका निर्माण पूर्ण होने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। फिलहाल यहाँ के जिम्मेदार लोग शासन के निर्देश को भी मानने को तैयार नहीं है।

इंसेट बयान – अमित शुक्ला बीडीओ बिलसंडा।
अगर ग्राम पंचायतों में शिला फलकम का निर्माण शुरू नहीं हुआ है तो जानकारी लेकर जल्द ही कार्य शुरू कराएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें