फौजी ने किया महिला होमगार्ड के साथ दुष्कर्म , कराया गर्भपात , सीओ के आदेश पर हुई एफआईआर

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद । सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर के आदेश पर पीड़ित होमगार्ड महिला की तहरीर के आधार पर एक फौजी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के साथ अन्य कई गम्भीर धाराओं के तहत थाना मझोला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मझोला के इलाके की निवासी 35 वर्षीय होमगार्ड महिला ने इंस्पेक्टर मझोला को तहरीर देते हुए फौजी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की इंस्पेक्टर मझोला संजय कुमार पंचाल द्वारा प्राप्त हुई तहरीर से सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर को अवगत कराया गया। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने तहरीर देखते हुए कहा इस मामले में कल ही थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर उन्हें जानकारी दी गई इसी नाम की यह दूसरा मामला इसी नाम की पीड़िता होमगार्ड महिला का है। सीओ सिविल लाइन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बताया । जिले में ही तैनात महिला होमगार्ड को बरेली के थाना सुभाष नगर इलाके के निवासी व हाल मझोला होमगार्ड महिला के पड़ोस में रहने वाले आरोपी फौजी 50 वर्षीय रामवीर ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा। जब वह किसी हाल से हुई जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया गया। इतना ही नहीं किसी से शिकायत करने पर गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने पीड़ित महिला होमगार्ड की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी फौजी रामवीर के खिलाफ बलात्कार , गर्भपात , मारपीट , गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश जारी किए जिस पर कल शाम थाना मझोला में फौजी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के साथ अन्य कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए उचित कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक