पीलीभीत : बंद कमरे में अंगीठी व हीटर न जलाने की अपील कर रहीं न्यूरिया चेयरमैन 

पीलीभीत। चेयरमैन ने अपील करते हुए कहा है कि शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए कोयले की अंगीठी या हीटर का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें, हो सके तो कमरे में शुद्ध हवा का आवागमन एवं वायु संचार बनाये रखें ताकि कमरे में विषाक्त व जहरीला धुआं एकत्र न हो। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि जहरीले धुएं से दम घुटने का खतरा रहता है इसलिए अंगीठी के प्रयोग करने से बचना होगा।

नगर पंचायत न्यूरिया की महिला चेयरमैन रिहाना बेगम ने नगर पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रात्रि में सोते समय बन्द कमरे में हीटर या अंगीठी का प्रयोग कदापि न करें। बन्द कमरे में हीटर और अंगीठी के प्रयोग से कार्बन मोनो आक्साइड का स्तर बढ़ने और ऑक्सीजन का स्तर घट जाने से अक्सर दम घुटने से लोगों की मौत भी हो सकती है।

चैयरमैन ने लोगों से अपील की है कि रात को बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर न सोये, ठंड से बचने के लिए अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखें और निराश्रित लोगों को रैन बसेरा में रात गुजारने को कहा है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाने के लिए आग जलाए मगर कमरे के बाहर, जरा सी लापरवाही परिवार की खुशियां तहस नहस कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें