प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर वृंदावन के साधु संतों की हुई गोष्ठीसाधु संतों ने 22 जनवरी को दीपावली की तरह उत्सव मनाने का किया ऐलान

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । राम की नगरी अवध में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को कान्हा की नगरी के संत समाज और धर्म प्रचारकों में उमंग छाया हुआ है। शनिवार को शरणागति परिवार द्वारा आयोजित आनंदोत्सव में रामभक्तो ने अपनी खुशी का इजहार किया। आने वाली 22 जनवरी को श्री रामलला अपने भव्य और दिव्याकर्षक मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं। देश भर के रामभक्त हर्षोल्लास के साथ इस महामहोत्सव का साक्षी बनने को लालायित हैं। तीर्थनगरी वृंदावन के संत महंत और धर्म प्रचारक भी इस खास उत्सव को लेकर खासे प्रफ्फुलित है। शनिवार को रमनरेती स्थित शरणागति आश्रम में आनंदउत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के प्रमुख संत महंतो और धर्म प्रचारकों के साथ रासाचार्य, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विहिप और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। संघ के जिला प्रचारक चंद्रशेखर ने राम मंदिर निर्माण को लेकर स्वरचित भजन प्रस्तुत किए तो सभी रामभक्त झूमने पर मजबूर हो गए।वही शरणागति परिवार के संस्थापक रसिया बाबा ने कहा हम सनातनी हिंदू धर्म के लोगों के लिए 500 वर्ष के बाद बहुत ही खुशहाली का समय आया है। 22 जनवरी को हर घर में दीपावली के रूप में उत्सव मनाना चाहिए। यह केवल अयोध्या का मंदिर नहीं बन रहा, बल्कि सनातन धर्म की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। सनातन धर्म की ध्वजा को फहराने का काम किया जा रहा है, क्योंकि प्रभु श्री राम धर्म की मूर्तिमान विग्रह हैं और सनातन धर्म है। सभी सनातनियों को यह उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें