स्वच्छता का संदेश देते हुए विशेष स्वच्छता अभियान के चलाते अधिकारियों ने चलाया सफाई अभियान

मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान मे,जनपद के समस्त विकासखंड एवं नगर निकायों में स्वच्छता का संदेश देते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर के रुड़की रोड पर झाड़ू लगाकर एवं कूड़ा उठाकर जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की।जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि अयोध्या धाम में आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यना के दिशा निर्देशनुसार पूरे प्रदेश में 22 जनवरी तक संपूर्ण स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त विकास खंड एवं नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलते हुए साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग न किए जाने के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।और उन्हें प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण के संबंध में जागरूक कर इसके उपयोग को कम से काम किया जाने का प्रयास किया जाएगा, रुड़की रोड पर स्वच्छता अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हेमराज एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार सहित संबंधित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें