मुजफ्फरनगर। शुक्रतीर्थ नगरी शुक्रताल में किया गया हवन एवम चित्रकला व प्रसाद का आयोजन। नगर की प्रमुख संस्था अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट नारी संस्थान रजिओ द्वारा सभी के अग्रज भगवान राजा राम के अयोध्या में विराजमान पूजा के मद्देनज़र,संस्था द्वारा नगर के प्रमुख माताओं देव तुल्य पुरुषो एवम बच्चो के साथ शुक्रतीर्थ नगरी सामूहिक हवन एवम चित्रकला तथा भजनसंध्या का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के आलौकिक कार्यक्रम श्रीराम मंदिर सभी सनातनी के रोम रोम में वास करने वाले देव पुरुष को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम हवन किया गया । हवन के पश्चात रामचरित्र पर निर्धारित चित्रकला, विभिन्न भाषाओं के लोक गीतों पर बच्चो एवम बडो द्वारा नृत्य कर दीपावली की तरह आतिशबाजी की गई। वही प्रथम द्वितीय पुरस्कार में तनिष्का प्रथम , सृष्टि द्वितीय,रानी को तृतीय पुरस्कार से संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गोयल, सह अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्शल ,सचिव शिवानी यादव, उप सचिव रेणुका जेमिनी एवम होतीलाल शर्मा ने ने बच्चो को सम्मानित किया। सुंदर कार्यक्रम में शिवकुमार, अदिति कुमारी,शिक्षिका नीतू बजाज,मोनिका व्योम ,सार्थक आदि का पूरा सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं...