अजीजपुर एवं फालैन में धूमधाम से निकली अक्षत कलश यात्रा

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। देहात में अक्षत कलश यात्राओं ने धूम मचा रखी है। लोग बढचढकर स्वागत कर रहे है। फालेन एवं गांव अजीजपुर में भी अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे बडी संख्या में महिला एव पुरुष ने भाग लिया।
जय श्री राम के जयघोष से गांवों में महौल राम मय हो गया। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहाँ शहरों में धूम दिखाई दे रही हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के राम भक्तों में भी बड़ी बड़ी से अक्षत कलश यात्रा निकालने की होड़ लगी है।
सोमवार को चरण सिंह चैधरी के नेतृत्व में प्रहलाद नगरी फालेन में 551 अक्षत कलशों की विशाल यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष है जय श्री राम बोलते हुए चल रहे थे । कलश यात्रा लच्छी राम बाबा के मंदिर
से प्रारम्भ होकर गाँव भृमण करते हुए मन्दिर पर ही सम्प्पन हुई। वहीं गांव अजीजपुर में सरस्वती शिशु मंदिर से कलश यात्रा की शुरूआत हुई। जो गांव में भ्रमण के बाद विद्यालय पर सम्पन्न हुई। इस दौरा प्रांत प्रचारक रवि कुमार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ,
हरकेश शर्मा राम अवतार गुर्जर मूलचंद तोमर कैलाश प्रधान महेंद्र चैधरी प्रहलाद सिंह पवन यदुवंशी राधा अनीता गायत्री रामवती वीरवती धर्मावती आदि आदि मौजूद रहे। वहीं गांव अजीजपुर में राकेश शर्मा, विजय शर्मा, महेंद्र मास्टर, भगवत पंडित, डिगम्बर
चैधरी, जयप्रकाश पंडित, राधेश्याम पुजारी, अनिल अत्री, भगवत मास्टर, रामकिशन चाौधरी, सुक्कन सैनी, हरदेव मीना, किशोर, शिवम, , भूपेंद्र , तोताराम सैनी, लक्ष्मीनारायण मीणा, पवन शर्मा मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें