
भास्कर समाचार सेवानूरपुर। समाजवादी आंदोलन पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे भारत के मशहूर शायर मुनव्वर राना को खिराजे अकीदतपेश की गई।शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह भारत के एक मशहूर शायर थे और उन्होंने बाहरी मुल्कों में भी अपनी शायरी कलाम से सभी के दिलों को मोह लिया था।

उनको भुलाया नहीं जा सकता और उनके लिए दुआएं मगफिरत की । शोक सभा में अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सलमान हुसैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जमालुद्दीन सैफी अमरोहा लोकसभा प्रभारी, अनीश सैफी, जफरुद्दीन सैफी, छिद्धू खान, धर्मवीर सिंह दिवाकर नगीना लोकसभा प्रत्याशी, नवाब मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सलीम अहमद इदरीसी आदि लोग मौजूद रहे ।