विवेकानंद जयंती आयोजित,हमें विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: ललित

भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर।श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज किरतपुर में विवेकानंद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व छात्रों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमान ललित राजपूत (विद्यालय के उप प्रबंधक ) रहे। ललित ने विवेकानंद जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें अपने जीवन में आलस्य को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। ललित जी ने बताया कि विवेकानंद जी में देशभक्ति कूट कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने भैया बहनों को शिकागो से लौटने के बाद की घटना बताई कि किस तरह वे जमीन पर लेट कर अपनी मातृभूमि से प्यार करने लगे क्यूंकि वे काफी समय तक अपनी मातृभूमि से दूर रहे। मलयवीर ने भैया बहनों को शुभकामनाएं दीं ।इस अवसर पर दीपक (प्रचारक ), विपिन , ऋतुज शर्मा , शिखर साहनी , कुशल , श्रीमती सीमा , श्रीमती मनीषा आदि पूर्व छात्र उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य पूरन सिंह ने सभी पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया। जयंती प्रमुख राकेश कुमार एवं विनोद कुमार रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें