
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।गीत गजल संगम एकेडमी की शोक सभा में शायर मुनव्वर राना को खिराजे अकीदत पेश किया गया।शायरों ने मुनव्वर राना के देहांत को उर्दू अदब के लिए बड़ा नुकसान बताया।सिद्ध बली विहार कॉलोनी में प्रसिद्ध शायर महेंद्र अश्क के निवास पर आयोजित शोक सभा में महेंद्र अश्क ने कहा विश्व प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना उर्दू अदब का सरमाया थे उनके देहांत से उर्दू अदब को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई मुश्किल है।उन्हों ने कहा कि उन्हों ने मां पर शायरी कर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।हम आज उन्हें खिराज ए अकीदत पेश करते हैं।एकेडमी के अध्यक्ष डॉ०आफताब नोमानी ने कहा कि मुनव्वर राना ने अपनी शायरी में आप बीती को जग बीती बनाने का कारनामा अंजाम दिया है।उन्हों ने कहा की मुनव्वर राना ने अपनी शायरी में समाज के दर्द को बयां किया है।उनकी शायरी समाज को एक पैगाम देने वाली शायरी रही है।शोक सभा में डॉ०इलियास अंसारी, डॉ०नसीम अख्तर,कारी शाकिर रिजवी,कमर अख्तर,हाफिज शादाब मुल्तानी,शहबाज अख्तर,हसन हारून, डॉ०आफताब नोमानी,सुहैल शाहब शमशी,कुमार मोनू रूबा,आदि मौजूद थे।