शिक्षा विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।कृष्णा कॉलेज बिजनौर में शिक्षा विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, प्राचार्या डा0 सीमा शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।अनेको विभागों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने यातायात के नियमों का पालन न करने पर होने वाली दुर्घटनाओं को भिन्न-भिन्न प्रकार से पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, वाहन की स्पीड़ को नियन्त्रण में रखना, हेलमेट का प्रयोग, क्रासिंग के नियमों का पालन, सीट बेल्ट का प्रयोग इत्यादि को पोस्टर के माध्यम से ‘‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’’ का संदेश दिया।प्रतियोगिता में बी.फार्म. के अभिनीत ने प्रथम स्थान, बी एड़ प्रथम वर्ष की छात्रा ऐश्वर्या कृष्णन ने द्वितीय स्थान तथा बी.फार्म. के गौरव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में डी.एल.एड. तथा बी.एड. व महाविधालय के सभी विभागों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डा. शोमा सिंह तथा डा0 एम.ए. खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में डी.एल.एड. विभागाध्यक्षा डॉ. दीपशिखा अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.एड. विभागाध्यक्ष एम.एस. अन्सारी, प्रतिमा रानी व अन्य सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें