पीलीभीत : गन्ना सेंटरों पर प्राइवेट व्यक्ति से तौल करने पर होगी रिपोर्ट : डीसीओ

पीलीभीत। स्मार्ट गन्ना किसान के जरिए ऑनलाइन लॉटरी से क्रय केंद्रों पर लिपिक तैनात किए गए हैं। इसके बाद एक पखवाड़ा तक लिपिक गन्ना केंद्र पर मौजूद रहकर कार्य करेंगे। जनपद पीलीभीत मे 188 क्रय केंद्रों पर पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा, निगोही, मकसूदापुर, फरीदपुर एवं गुलड़िया चीनी मिल गन्ना खरीद रही है। क्रय केंद्रों पर तौल लिपिकों की तैनाती स्मार्ट गन्ना किसान के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी से की जाती है, यह तौल लिपिक 15 दिन के लिए क्रय केंद्रों पर तौल करेंगे और 15 दिन के बाद इनका ट्रांसफर केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की मीटिंग में किया जायेगा।

इस मीटिंग में चीनी मिलो के प्रतिनिधि व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सभी सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव रहते है। बुधवार को एल. एच. चीनी मिल के क्रय केंद्र धनकुना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पर तैनात तौल लिपिकों की पुष्टि के लिए राम भद्र द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व प्रदीप अग्निहोत्री, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत को आकस्मिक निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान वीडियो कॉलिंग से ख़ुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी की बात कराई गई।

धनकुना प्रथम पर मुकेश राय, द्वितीय पर समीर सक्सेना और धनकुना तृतीय पर रोहित कुमार ने तौल कार्य किया। धनकुना द्वितीय पर मौजूद किसान राजेश बाबू, सूरज पाल, ओमपाल वर्मा, भोले राम, प्रदीप कुमार व अन्य से गन्ना अधिकारी ने जानकारी जुटाई। डीसीओ खुशीराम भार्गव ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों एवं सचिवों को निर्देश दिए है कि सभी क्रय केंद्र पर तैनात तौल लिपिकों की पुष्टि स्मार्ट गन्ना किसान से निर्गत लिस्ट से कराए और सूची से बाहर कोई व्यक्ति तौल करते मिलता तो उसके खिलाफ मे प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें