पीलीभीत। गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के पास गन्ना जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
बुधवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर कस्बा पुलिस चौकी के पास गन्ना जलाकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। ज्ञापन देकर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है। गन्ने के इतिहास में इतना विलंब किसी सत्र में नहीं किया गया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात में अपने करना मूल्य में वृद्धि किए जाने को आश्वस्त किया गया था। हाल ही में जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में मूल में वृद्धि कर गन्ने का मूल्य घोषित करने की बात कही गई है। प्रदेश में इस बार प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते गन्ना का उत्पादन कम होने के कारण शुगर मिलों एवं कोल्हू क्रेशर में मूली को लेकर जंग छिड़ी हुई है।
क्रेशर में 400 कुंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है। किसान का गन्ना मूल्य घोषित न होने के कारण असमंजस की स्थिति में है। गन्ना किसानों का मूल्य घोषित न होने के कारण शुगर मिलों में प्रतिस्पर्धा नहीं हो पा रही है। पंजाब में गन्ने का मूल्य 391 प्रति कुंतल घोषित किया जा चुका है। पिछले वर्ष वर्तमान मूल्य पर चीनी की कीमत 32 रुपए किलो ग्राम व शीरे की कीमत 300 रुपए प्रति कुंतल वैगास 150 रुपए प्रति कुंतल थी। इस वर्ष चीनी का मूल्य 42 रुपए किलोग्राम व शीरे की कीमत
1300 रुपए कुंतल ,वैगास 300 रुपए प्रति कुंतल है। एथनाल के दाम भी लगभग 7 रुपए लीटर बढ़ रहे हैं। गन्ने से बनने वाले सभी उत्पाद में लगभग 25 परसेंट कम से कम वृद्धि हुई है। किसानों की उत्पादन लागत में वृद्धि एवं उत्पादन में कमी आई है। इसी कारण उत्तर प्रदेश का गन्ना किसान गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग कर रहा है।
मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले जनपद मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर के किस भारी सर्दी में 2 जनवरी से धरना दे रहे है। 2 जनवरी 2024 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से भी गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह तहसील अध्यक्ष, कुलवंत सिंह तहसील उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार जिला प्रभारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।