पीलीभीत। कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को इजराइल भेजे जाने का विरोध शुरू कर दिया है और सरकार के इस कदम को शर्मसार करने वाला भी बताया है। इतना ही नहीं जनपद में प्रदेश के आवाहन पर एक लिखित मांग पत्र भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देशानुसार राजपाल आनंदीबेन पटेल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह को सौंपा गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि युद्ध ग्रस्त इज़राइल में भारत से मजदूरों की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दस हज़ार मजदूरों को भेजने का लक्ष्य रखा है। ज्ञापन में कहा गया कि बेरोजगार युवाओं को इजराइल भेजना देश के लिए शर्मनाक है। सरकार बेरोजगार नागरिकों को मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रही है। इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच न केवल युद्ध चल रहा है बल्कि अन्य देश भी शामिल हो गए हैं।
यह एक व्यापक और दीर्घकालिक युद्ध बनता जा रहा है। ऐसी हालत में नागरिकों की जान को जोखिम में डाल कर इज़राइल भेजना देश के हित के विरुद्ध है। बेरोजगार युवाओं के प्रति अमानवीय कृत्य भी है। देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ‘भारत एक खोज’ में कहा है कि भारत माता कोई और नहीं इस देश की अवाम है, कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यपाल से अपील करते हुए कहा गया कि भारत माता की जान को जोखिम में न डाले। पूरी दुनिया में भारत की बदनामी होगी कि भारत के शासकों ने जनता को इतना गरीब बना दिया है कि वह जीवन व्यापन के मजदूरी करने जाने के लिए मजबूर हैं, जहाँ हर मिनट पर आसमान से रॉकेट और बम गिराए जा रहे हैं। इससे यह संदेश भी जाएगा कि भारत फ़िर से औपनिवेशिक दौर की गरीबी से जूझ रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने तत्काल प्रभाव से मजदूरों को इज़राइल भेजने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस के मार्गदर्शन में दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन इश्तियाक अहमद अंसारी, शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन सिद्धिक अहमद उस्मानी, मोहम्मद सदिक अल्वी, रईस अहमद, मोहम्मद फुरकान, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, हरिओम मोर्य मुन्ना, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद नोमान, मोहम्मद इकबाल, वेद प्रकाश, मोहम्मद आदिल, जगतपाल, तेजराम खटीक, लेखराज जाटव आदि मौजूद रहे।
अनवर अनीस
प्रदेश उपाध्यक्ष
अल्पसंख्यक कांग्रेस उ०प्र व प्रभारी बरेली मंडल/सदस्य पीसीसी उत्तर प्रदेश