पीलीभीत। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजते हुए दबंगई के चलते रास्ते में दीवार निर्माण करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना सेहरामऊ क्षेत्र गांव मुरादपुर माती निवासी फहमूद खा ने मुख्यमंत्री व डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव निवासी बहार अली हिस्ट्रीशीटर है , उस पर कई पुराने मुकदमे दर्ज है। इसको लेकर गांव के लोगों में आरोपी की दहशत है और लोग डरते हैं। दबंग व्यक्ति पुत्र की मदद से सार्वजनिक रास्ते पर दीवार बना रहा है। मामले की शिकायत पूर्व में पूरनपुर तहसील में की गई थी। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सेहरामऊ थाना पुलिस ने उस निर्माण को रुकवा दिया था। लेकिन बाद में दबंग व्यक्ति ने शिकायत कर्ता और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। मामले में लेखपाल ने भी जांच कर तहसील पूरनपुर उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी।
करीब एक साल बाद शनिवार बहार अली ने अपने पुत्र और रिस्तेदारों की मदद से रास्ते पर निर्माण शुरू कर दिया। चार फिट दीवार उठाकर रास्ते पर अतिक्रमण कर दिया है। अतिक्रमण की शिकायत थाना सेहरामऊ और पुलिस चौकी सुल्तानपुर में की गई। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम से शिकायत की और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीएम को भी शिकायती पत्र भेजा गया है। दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।