पीलीभीत : राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

पीलीभीत। अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा श्री कृष्ण माधव मन्दिर से कस्बे में भव्य रथ यात्रा निकाली गई।यात्रा का कस्बे में जगह जगह स्वागत किया गया, राम भक्तों ने रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए उत्साह बढ़ाया और प्रसाद वितरण किया गया।

न्यूरिया कस्बे में रथ यात्रा का शुभारंभ सोमवार सुबह श्री कृष्ण माधव मंदिर के पुजारी रोहित कुमार पाण्डे ने पूजन और झंडी दिखाकर किया गया। यह रथ यात्रा नगर के मोहल्ला ठाकुर द्वारा श्री कृष्ण माधव मंदिर से आरंभ हुई। रथ यात्रा में भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, और महर्षि वाल्मीकि की झांकी सजी हुई साथ में चल रही थी।

भजन कीर्तन पार्टी सुन्दर भजन रास्ते पर गए जा रहे थे, कस्बे के समाज सेवी यात्रा में भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए और भजन गाते हुए चल रहे थे। स्थानों पर सोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई जगह जगह पर महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी। यात्रा श्री कृष्ण माधव मंदिर से आरंभ हो कर कालोनी रोड एके इण्टर कॉलेज से वापस होते हुए मेन चौराह से होती हुई मोहल्ला मोहम्मद यार खां पहुंची और स्टेशन रोड होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची, बस स्टैंड से टनकपुर रोड होते हुए नई बस्ती थाने के पास पहुंची।

भव्य शोभा यात्रा श्री कृष्ण माधव मंदिर में आकर समाप्त हुई। अयोध्या में श्री राम लला के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी लोग अपने घर के निकटतम मन्दिर में 11 दिए जलाने का संकल्प लेकर पर्व को दीपावली के रूप में मनाए। न्यूरिया नगर से प्रभु श्री राम के शुभ चरणों में 51000 दिए जलाने का संकल्प पूर्ण करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई ने पर्याप्त पुलिस फोर्स लगा रखा था और स्वयं भी यात्रा के साथ पैदल चल रहे थे, यात्रा  बड़े उत्साह और शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई।

यात्रा समाप्त होने पर 3 बजे से श्री कृष्ण माधव मंदिर में सुंदर कांड रामायण का आयोजन 5 बजे तक किया गया और 6 बजे से भंडारे का आयोजन हुआ। 

रथ यात्रा में शामिल डा0 प्रदीप कुमार कश्यप, राकेश चन्द्र गुप्ता, संजू पाण्डे, कुलदीप उर्फ वंटी गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सोनू रस्तोगी, अनुज रस्तोगी, मुकेश कुमार राठौर, टिंकू कश्यप, सुरेन्द्र पाल, शिवम शर्मा, यश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बजरंग सहाय अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, रोहित शर्मा, मोनू पाण्डे, रोबिन उर्फ रामू गुप्ता, मुन्ना लाल देवल, विकाश गुप्ता, मनीष कश्यप, दिनेश अग्रवाल, मुनीश कुमार राठौर, पवन कुमार देवल, अखिलेश गुप्ता, टिल्लू गुप्ता, सुशील कुमार शर्मा, बलवान सिंह गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें