राजस्‍थान में धर्मांतरण पर कारवाई करेगी भजनलाल सरकार, जानिए क्या बना प्लान

भरतपुर (ईएमएस)। राजस्थान के भरतपुर में एक होटल में चल रहे धर्मांतरण पर पुलिस की छापेमारी के बाद दो आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि चंडीगढ़ से धर्मांतरण का ये खेल चल रहा है। यहां मास्टरमाइंड प्रोफेट बिजेंद्र सिंह दीक्षा दे रहा था। दावा है कि अब तक वह 4200 का धर्मांतरण करा चुका है। अब इस पर राजस्‍थान में धर्मांतरण पर कारवाई करेगी भजनलाल सरकार। भरतपुर में एक होटल में चल रहे धर्मांतरण का खेल हैरान करने वाला है। अगर वीएचपी के संदीप कुमार गुप्ता सोनार हवेली नहीं पहुंचते तो इस धर्मांतरण की सभा का खुलासा नहीं होता।

दरअसल संदीप के दोस्त मोहित की 25 फरवरी को शादी है। शादी की बुकिंग के लिए वे अपने एक दोस्त के साथ सोनार हवेली पहुंचे लेकिन संदीप हॉल में पहुंचे तो देखा कि चार सौ लोग हॉल में मौजूद थे। मंच से 15 लोग निर्देश और भड़काऊ भाषण दे रहे थे। स्टेज पर दवाओं की बोतलें रखी थीं। बाइबिल लोगों को हाथ में देकर प्रभु यीशु की कसम दिलाकर कुंवर सिंह धर्म परिवर्तन करा रहा था। हॉल में लगी 15 एलईडी पर फ्रोफेट बिजेंद्र सिंह वीडियो भाषण के जरिये ईसाई धर्म अपनाने के लए प्रेरित कर रहा था। संदीप के मुताबिक वो लोगों से कहा जा था कि हिंदू धर्म कमजोर है। प्रभू यीशु ही आपका इलाज कर सकता है। ये सब देखकर संदीप और उसका दोस्त रिकॉर्डिंग करने लगे तो मोबाईल छीन लिया गया। फिर संदीप ने बीजेपी कार्यकर्ता उत्तम शर्मा को इसकी सूचना दी। उत्तम शर्मा वीएचपी के जिलाध्यक्ष समेत हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं को लेकर मौके पर पहुंचे। धर्म परिवर्तन की इस चंगेजी सभा का आयोजन कुंवर सिंह और यूपी के शैलेंद्र सिंह करवा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि धर्मांतरण का ये खेल चंडीगढ़ से चल रहा था। फंडिग भी चंडीगढ़ से हो रही थी। सिर्फ भरतपुर ही नहीं कई और जगह भी ऐसी चंगेजी सभाएं आयोजित की जा रही थीं। उधर हिंदुवादी संगठनों ने एक मिशनरी वर्कर से एक रजिस्टर बरमद किया जिसमें आठ महीने में 13 कैंप का जिक्र है। हिंदुवादी संगठनों ने 1690 लोगों की सूची सौंपी है। जिन्होंने मिशनरी के कैंपों में भाग लिया था। दावा किया कि अब तक 4200 लोगों का धर्मातरण कराया जा चुका है। अब वीएचपी ने फैसला किया कि ऐसे धर्मांतरित हो चुके लोगों की घर वापसी के लिए शुद्धि अभियान चलाएगी। उत्तम सिंह जिला अध्यक्ष वीएचपी का कहना है कि ये पहला मामला नहीं है। दो साल पहले जयपुर में भी ऐसा ही हुआ था जिसमें एक चंगेजी सभा होने वाली थी लेकिन हिंदुवादी संगठनों के हंगामे के चलते इसे रद्द करना पड़ा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक