फतेहपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद फतेहपुर के आदर्श रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्टाल का उदघाटन किया। जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रही। सरकार ने ‛वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने, स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को समुचित बाजार उपलब्ध कराने और समाज में हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के लिए ओएसओपी योजना प्रारंभ की है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी ने राजकीय पुस्तकालय फतेहपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण व प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत लाभर्थियों को नि: शुल्क बैग वितरित किया।
साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत स्टालों, रेलगाड़ियों व स्टेशन का उदघाटन किया है। जनपद के तीनों रेलवे स्टेशन ओएसओपी योजना में चयनित हुए है। इन स्टालों में हमारे जनपद का बना उत्पाद लगाया जायेगा, जिसको स्टेशन में आने वाले यात्रियों द्वारा उत्पाद खरीदा जायेंगा और फतेहपुर का प्रसार-प्रचार भी होगा। वहीं डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ करते हुए कहा गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए सुविधा मिल रही है। सीएए कानून को लेकर कहा विपक्ष बिना पढ़े-लिखे व बिना समझे बोल रहा है और समाज मे एक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। इस कानून के लागू होने के बाद आज़ाद भारत में जिन लोगों को अभी तक नागरिकता नहीं मिल पायी है उन्हें नागरिकता मिलेगी जिससे उन लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।