सीतापुर: मंदिर के पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या

सीतापुर। कस्बा स्थित प्राचीन रामेश्वरम तीर्थ मंदिर के पुजारी का होली के दिन सुबह रक्तरंजित शव मंदिर परिसर में बने बरामदे में मिला था। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंदिर के पुजारी हिमांशु मिश्रा उर्फ शंकुल मिश्रा (38) विगत 5 वर्षों से रामेश्वरम मंदिर में सेवा कर रहे थे। सोमवार सुबह उनका रक्तरंजित शव मंदिर परिसर में बने बरामदे में पड़ा मिला। पूरे बरामदे में खून बिखरा हुआ था जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी।

हत्या की सूचना पाकर एसपी चक्रेश मिश्रा समेत तमाम आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सिटी अमन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा शव को पीएम हेतु भेज दिया। एसपी चक्रेश मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना के अनावरण करने के निर्देश दिए थे। वहीं शंका के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”