सीतापुर: तीन अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य हुए गिरफ्तार

सीतापुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो बाइकें बरामद कर तीन अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए युवकों के पास से दो अवैध तमंचे व कारतूस भी बरामद हुआ है।

सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि नगर में पिछले दिनों हुई बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही थीं। कोतवाली के इंस्पेक्टर ला एंड आर्डर सुरेश यादव, एसआई प्रदीप पांडेय, मनोज कुमार की टीम सोमवार को मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग कर रही थी, इस दौरान सामने से दो बाइकों पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

तलाशी लेने पर रामनाथ व कलाम के पास से एक-एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुई। पूंछतांछ में युवकों ने अपने नाम रामनाथ पुत्र रघुवीर निवासी असौधन सिधौली, बाराबंकी के सैदन थाना घुंघटेर निवासी सुरेंद्र पुत्र राजेश रावत, बाकरपुर सोहईपुरवा घुंघटेर के कलाम पुत्र दाउद खान बताया। जांच के दौरान इनके पास से बरामद बाइकें चोरी की निकली।

जांच के दौरान पता चला कि तीनों अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और घूम-घूमकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गैंग के सरगना राम नाथ के खिलाफ आठ सिधौली में तथा दो महमूदाबाद में व कलाम के खिलाफ महमूदाबाद में एक मुकदमा दर्ज है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”