इंडी गठबंधन से संबद्ध राजनैतिक दलों की अहम बैठक आज भोपाल में, जानिए क्या बना प्लान

भोपाल । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठित इंडी गठबंधन से मप्र से संबंधित राजनैतिक दलों की संयुक्त बैठक आज (शनिवार को) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आहूत की गई है। बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर संयुक्त गठबंधन की चुनावी रणनीति पर वृहद चर्चा होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 10 बजे से होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन से संबद्ध समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी और एनसीपी दलों के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुली चर्चा की जाएगी। मौजूद सभी पार्टी प्रमुखों की एक संयुक्त पत्रकार वार्ता भी बैठक के बाद आयोजित होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें