सीतापुर: प्रिया डे पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक अर्जित कर लहराया परचम

रामकोट सीतापुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा फल शनिवार को घोषित हो गया। कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपनी मेधा का प्रदर्शन किया है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा फल घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। शिक्षकों व परिवार के लोगों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

 प्रियाडे पब्लिक इंटर कॉलेज, भउवापुर  के हाईस्कूल की  छात्रा  अनामिका देवी ने89.5 प्रतिशत व इंटर मीडिएट की छात्रा पल्लवी सिंह ने सर्वाधिक 90प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।  वहीं कॉलेज के ही छात्र विकास  कुमार ने 89.6% ,सामर्थ्य कश्यप ने 88. 16%, दीक्षा जायसवाल ने 87%, लक्ष्य त्रिवेदी ने 86% ,माही ने 83.6% ,प्रियंका ने 82% ,गोल्डी देवी ने 86% ,दिव्यांशी वर्मा ने 85%, सरिता मौर्य ने 82% ,सौरव कुमार 80.40 प्रतिशत, अंक अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। प्रधानाचार्य सुनीत अग्निहोत्री ने कॉलेज का परीक्षा फल शत प्रतिशत होने पर विषय शिक्षकों को  तथा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं  को बधाई दी तथा छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु पुरस्कृत करने के लिए कहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा