पैरालंपिक्स से पहले भारतीय सेना में थे होकाटो देश के लिए 27वां मेडल जीतने वाले नागालैंड के होकाटो होडोझे सेमा ने पुरुषों की शॉट पुट एफ-47 मुकाबले में तीसरा पायदान हासिल किया। बता दें साल 2002 में एलओसी पर एक सैन्य अभियान के दौरान उन्होंने अपना बायां पैर खो दिया था। सेमा ने पहले राउंड में 13.88 मीटर की थ्रो की फिर 14.00 मीटर। इसके बाद उन्होंने 14.40 मीटर, 14.65 मीटर और 13.80 मीटर की दूरी तय कर ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। ईरान के यासीन खोसरावी ने 15.96 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड और ब्राजील के पॉलिनो डॉस सैंटोस 15.06 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर पदक जीता। सेमा ने 2022 में मोरक्को ग्रैंड प्रिक्स में रजत पदक हासिल किया था। पीएम मोदी ने उन्हें जीत की बधाई एक्स पर पोस्ट के जरिए दी। सेमा फिलहाल भारतीय सेना की असम रेजिमेंट में हवलदार पर कार्यरत हैं।The incredible Navdeep has won a Silver in the Men’s Javelin F41 at the #Paralympics2024! His success is a reflection of his outstanding spirit. Congrats to him. India is delighted. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/NfziEdoCbQ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2024
सिमरन शर्मा ने जीता ब्रॉन्ज देश की बेटी सिमरन ने विमेंस 200 मीटर टी-12 मुकाबले के पहले राउंड में 25.41 सेकेंड में रेस खत्म कर टॉप पर थीं। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने रेस खत्म करने में 25.03 सेकेंड का समय लिया और इस राउंड में भी वह टॉप पर ही रहीं। मुकाबले के लास्ट राउंड में सिमरन ने अपना बेस्ट देते हुए रेस को 24.75 सेकेंड में फिनिश लाइन पर पहुंच देश को ब्रॉन्ज मेडल जीताया। इस मुकाबले में पहले स्थान पर क्यूबा की ओमारा डूरंड एलियास ने 23.62 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता वहीं वेनेजुएला की एलेजांड्रा लोपेज ने 24.19 सेकेंड के साथ सिल्वर पदक जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी।A proud moment for our nation as Hokato Hotozhe Sema brings home the Bronze medal in Men’s Shotput F57! His incredible strength and determination are exceptional. Congratulations to him. Best wishes for the endeavours ahead. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/dBZONv44kM
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2024
Congratulations to Simran Sharma as she wins a Bronze medal in the Women's 200M T12 event at the #Paralympics2024! Her success will inspire several people. Her commitment towards excellence and skills are noteworthy. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/naFECcPCY7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2024