अमेठी (हि.स.)। अमेठी तहसील में एसडीएम के पेशकार अशोक कुमार श्रीवास्तव एक पीड़ित से स्टे ऑर्डर खत्म करवाने के नाम पर पांच हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया है। एंटी करप्शन की विजिलेंस टीम ने पेशकार को रंगे हाथों उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है। मुंशीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद पेशकार को लेकर टीम अयोध्या चली गई।
अमेठी तहसील के संग्रामपुर ब्लॉक के ठेंगहा ग्राम सभा अंतर्गत बबुरी गांव निवासी रविकांत पाल उर्फ संतोष पाल अपने मकान का निर्माण करा रहा था। उसके विपक्षी ने एसडीएम के यहां मुकदमा दायर कर उसमें स्टे करवा दिया। जब वह परेशान होकर पेशकार के पास गया तब पेशकार अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तुम्हारा काम हो जाएगा परेशान ना हो। इसके लिए तुम्हें 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे और स्टे खत्म हो जाएगा। जब उसने कहा कि यह रकम ज्यादा है तब पेशकार ने समाधान बताते हुए कहा कि पांच-पांच हजार करके तीन बार में दे देना। इसके बाद रविकांत पाल अयोध्या पहुंचकर एंटी करप्शन के अधिकारियों से मिलकर पूरी बात बताई। इसके बाद टीम ने योजना बनायी और पांच हजार रुपये लेकर वह पेशकार के कार्यालय में पहुंचा। जैसे ही उसने पैसे निकालकर पेशकार के हाथ में पकड़ाया टीम ने उसे दबोच लिया। उसे मुंशीगंज कोतवाली लाया गया, जहां उसके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। कानूनी प्रक्रिया होने के बाद टीम उसे लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गयी।