लखीमपुर: जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा दैनिक वेतन भोगी के तौर पर लगे कर्मचारियों का किया पर्यवेक्षण

लखीमपुर-खीरी।  जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा दैनिक वेतन भोगी के तौर पर लगे डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर्स की दोनों टीमों का पर्यवेक्षण बुधवार को किया गया। जिसमें दोनों टीमे कार्य योजना के अनुसार नगरीय क्षेत्र के वार्ड प्यारेपुर व नौरंगाबाद में कार्य करती हुई पायी गयीं।

डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर्स द्वारा एंटोमोलॉजिकल सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा स्प्रे एवं पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा था। साथ ही डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर्स डोर टू डोर कार्य करते हुए दैनिक रूप में डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर्स का फार्मेट भर रहे थे। अब तक जनपद में मलेरियां के 393 केस, डेंगू के 124 केस आ चुके हैं। वेंक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में आये डेंगू एवं मलेरिया केसों के सापेक्ष समस्त निरोधात्मक कार्यवाही एवं प्रचार-प्रसार का कार्य तत्काल कराया जा रहा है।

जिससे डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रसार को रोक लगाई जा सके। हालांकि उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील भी करी कि लोग भी मच्छरों के पनपने के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप छिड़काव करें। पानी न भरने दें और ऐसे स्थानों को बराबर साफ करते रहे जहां पर बरसात का पानी या फिर साफ पानी भरने का संदेह हो, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें