भास्कर समाचार सेवा
ऋषिकेश। जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी रविशंकर की पहल पर ऋषिकेश के घाटों का सौंदर्यकरण करने की मुहिम के चलते अभिनव पहल के तहत नगर निगम ने मोदी योगा रिट्रीट तथा गंगा सभा से सौंदर्यकरण के लिए अनुबंध कर लिया है।
गुरुवार को नगर निगम के आयुक्त नरेंद्र सिंह क्विरियाल ने बताया कि गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी रविशंकर ने ऋषिकेश के तमाम घाटों के सौंदर्यकरण के लिए नगर के आश्रमों व मठ मंदिरों को गंगा घाटों को आमंत्रित किया था। इसी अभिनव पहल के चलते मोदी योगा रिट्रीट की ओर से डॉक्टर पूजा ने साईं घाट से अद्वैत घाट तक के लिए अनुबंध किया है। वही गंगा सेवा समिति ऋषिकेश ने भी त्रिवेणी घाट से 72 सीढ़ी तक अनुबंध किया है। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि निगम ने पूरे घाट के सौंदर्य करण को लेकर गंगा घाटों को चार भागों में विभाजित किया । जिसके चलते अभी मोदी योगा रिट्रीट तथा गंगा सभा से अनुबंध किया गया है। नरेंद्र सिंह का कहना है कि सौंदर्यकरण के दौरान अनुबंध करने वाली संस्थाएं घाट पर सुंदर चित्रकारी पेंटिंग व लाइटिंग के साथ साउंड सिस्टम भी लगाएंगे, जिससे घाट का माहौल पूरी तरह धार्मिक व योगा नगरी के रूप में दिखाई देगा जिसकी निगम द्वारा पूरी तरह तैयारी कर ली गई है और इसी के चलते यह अनुभव किया गया है जिस पर सारा खर्च स्वयं गोद लेने वाली संस्थाओं द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि मालिकाना हक घाटों का निगम का ही रहेगा।
खबरें और भी हैं...
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
देश, उत्तराखंड, हरिद्वार
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून