बरेली: आईएमए चुनाव: 85 प्रतिशत डॉक्टरों ने किया मतदान

बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यकारिणी के 42 पदों के लिए 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं और 878  में 754 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं एसोसिएशन के सचिव पद पर डॉ. रतन पाल सिंह गंगवार का निर्विरोध चुने गए हैं।

रविवार को सुबह आठ बजे से आईएमए परिसर चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल नजर आया। खासकर अध्यक्ष पद के दावेदार डॉ. मनोज हिरानी और डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए। वहीं उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति सदस्यों के प्रत्याशी भी अपने अपने पक्ष में मतदान के लिए वोट मांगते दिखाई दिए। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुआ। इस दौरान डॉक्टरों ने मतदान में बढ़-चढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया। एसोसिएशन के सचिव पद पर डॉ. रतन पाल सिंह गंगवार को निर्विरोध चुन लिया गया।

क्योंकि इस पद पर डॉ अंशु अग्रवाल और डॉ ज्ञानेंद्र लाल गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसलिए डॉ. रतन पाल सिंह गंगवार सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गये। चुनाव समिति के चैयरमेन डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है और मतदान के बाद मतगणना कार्य शुरू हो गया है और चुनाव का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें